भोपाल। भोपाल में इन दिनों नकली सीआईडी पुलिस घूम रही है। इस नकली सीआईडी ने मिसरोद के समरधा में एक रिटायर्ड रेलकर्मचारी को अपना शिकार बना डाला और एक चेन पर अंगूठी लेकर फरार हो गए।
मिसरोद पुलिस के मुताबिक मंडीदीप निवासी 65 वर्षीय श्रीकिसन चौकसे रिटायर्ड रेलकर्मचारी हैं। वह दोपहर में किसी काम से समरधा आए थे। दोपहर करीब 2:30 बजे वह घर जाने के लिए कोऑपरेटिव बैंक के सामने बस का इंतजार कर रहे थे। इस बीच दो युवक उनके पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम लोग सीआईडी से हैं। आजकल लूटपाट बहुत बढ़ गई और आप सोने की चेन और अंगूठी पहने हैं। इन्हें तुरंत उतारकर बैग में रख लो।
लगभग भयभीत हो गए चौकसे ने उनकी बात मानते हुए चेन-अंगूठी अपने पास रखे बैग में रखली। इस पर उनमें से एक ने बैग में हाथ डालते हुए कहा कि देखते हैं कि सामान सही रखा है कि नही। उसने अपना हाथ बाहर निकाला और उनसे डपटते हुए कहा कि अब यहां क्यों खड़े हो जल्दी निकलो यहां से। चौकसे वहां से पैदल ही चल पड़े। कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने बैग खोलकर देखा तो उसमें से चेन-अंगूठी गायब थी। वह पलटकर फिर वहीं पहुंचे, लेकिन दोनों युवक वहां से चंपत हो चुके थे। चौकसे की शिकायत पर अज्ञात दो लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा कायम कर लिया गया है।