ग्वालियर। शहर के प्रख्यात डॉक्टर सुनील अग्रवाल पर इलाज के बहाने एक युवती के नाजुक अंगों से छेड़छाड़ करने का आरोप प्रकाश में आया है। युवती ने यह भी बताया कि इस हरकते के बाद भी डॉक्टर रुका नहीं बल्कि वाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजने लगा। जबकि सुनील अग्रवाल उनका फैमिली डॉक्टर है।
GWALIOR में रहने वाली 24 वर्षीय युवती को कुछ दिनों से पेट में दर्द था। जांच कराने पर पता चला कि उसके पेट में गठान हो गई है। जांच रिपोर्ट आने पर घरवालों ने अपने फैमिली डॉक्टर सुनील अग्रवाल से संपर्क कर अपॉइंटमेंट लिया। तय दिन पर जब युवती डॉ. अग्रवाल के पास पहुंची तो डॉक्टर ने जांच करने के दौरान युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस हरकत का विरोध करते हुए युवती अस्पताल से वापस घर आई और परिजनों को इस बारे में बताया।
घटना के बाद डॉक्टर ने युवती को वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजना भी शुरू कर दिए। परेशान युवती ने आखिरकार अपने पिता के साथ मिलकर डॉक्टर सुनील अग्रवाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी, लेकिन आरोपी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। युवती का आरोप है कि राजनेताओं से पहचान होने के कारण पुलिस भी उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।