शुजालपुर। आज पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के DRM मनोज शर्मा शुजालपुर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शुजालपुर आए। इस दौरान उन्होने प्लेटफार्म क्र.1से प्लेटफार्म क्र.2 पर जाने के लिये पैदल पुल का सहारा न लेते हुए पटरी पार कर रेलवे के ही कानून को ठेंगा दिखा दिया। अगर यही कार्य आम नागरिक के द्वारा किया जाता तो शायद रेलवे सुरक्षा बल उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई कर देता।
याद दिला दे कि रेल पटरियां पार करना रेल कानून के अनुसार गुनाह है। ऐसा करने वाले व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लिया जाता है। रेल मजिस्ट्रेट जेल या जुर्माना या दोनों से दण्डित करता है।