भोपाल। टीकमगढ़ में अपने खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर के मामले में जतारा के पूर्व एसडीएम वर्तमान भोपाल मे पदस्थ एन एस ब्रह्मे ने भोपाल समाचार को दूरभाष पर बताया कि यह एफआईआर टीकमगढ कलेक्टर ने मेरे ऊपर बदले की भावना से दर्ज कराई है।
वर्ष 2014 मे जतारा एसडीएम के पद पर पदस्थ था। टीकमगढ कलेक्टर केदार शर्मा व जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार दोनों मिलकर केरोसिन खाद्यान की काला बाजारी करा रहे थे। जिसकी मैने भोपाल सचिव तक शिकायत की।
मैने मैदवारा समिति की दुकानो को हटाया था। मैदवारा समिति प्रबंधक की बीज भण्डार की दुकान है जो गरीबो को मिलने बाला राशन को बीज बना कर बेचता था। जिसकी शिकायत मिली थी जाॅच मे सही पाया गया था। कलेक्टर टीकमगढ ने पैसा लेकर पुनः दुकाने मैदवारा समिति प्रबंधक को दे दी और मेरे खिलाफ बदले की भावना से मामला दर्ज कराया है। मैं भी कानूनी कार्रवाई करुगा।