भोपाल। मप्र जनसंपर्क में एनजीओ का प्रोजेक्ट पास कराने के बदले महिला से रेप की कोशिश करने वाले डिप्टी डायरेक्टर आरएस मीणा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस की जांच में मीणा दोषी पाए गए हैं।
पीड़ित महिला एक एनजीओ की संचालिका है जो जनसंपर्क डिप्टी डायरेक्टर आरएस मीणा को पहले से जानती थी। आरएस मीणा लंबे समय से प्रदेश के कृषि मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी हैं। अपनी इसी पहुंच और संचालिका से जान-पहचान के चलते आरएस मीणा ने उसके एनजीओ को प्रोजेक्ट दिलाने की बात कही थी। इसी सिलसिले में दोनों के बीच संपर्क बना हुआ था।
कुछ दिनों बाद डिप्टी डायरेक्टर ने संचालिका को प्रोजेक्ट दिलवाने की बात कहकर भोपाल के ही एक ढाबे पर बुलवाया। जहां पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही आरएस मीणा ने महिला के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी। जैसे तैसे ढाबे से निकल कर पीड़िता ने स्थानीय महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसे पुलिस ने जांच में लिया। जांच के दौरान मीणा दोषी पाए गए, अत: एफआईआर दर्ज कर ली गई।