Ind vs SA: विकेट गिरा तो BJP ‘हाय हाय’

लखनऊ। 18 अक्‍टूबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर सियासत गरमा गई है, लेकिन इस मैच को लेकर आयोजक बेहद चिंता में हैं। गुजरात में चल रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन का साया इस वन डे मैच पर भी मंडरा रहा है।

आरक्षण आंदोलन के तहत हार्दिक पटेल, लालजी पटेल सहित हजारों की संख्या में पाटीदार मैच देखने आएंगे। इस बात को लेकर सरकार और क्रिकेट बोर्ड भी तनाव में है। राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ये मैच देखने आने वाली थी, लेकिन पाटीदार की बात सामने आने से उनका आना अब तय नहीं है।

पाटीदार के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं और करीब 15 से 18 हजार पाटीदार मैच देखने आएंगे। पाटीदार मैच में टोपी, टी-शर्ट पहनकर आएंगे और मैच में विकट गिरा तो भाजपा सरकार 'हाय हाय' और बाउन्ड्री होगी तो 'जय सरदार, जय पाटीदार' के नारे लगाए जाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!