Ind vs SA: इंदौर में भगदड़, महिला-बच्चे घायल, लाठीचार्ज

इंदौर। इंदौर में 14 अक्टूबर को होने जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकिट बिक्री के पहले ही दिन भगदड़ मच गई। कई लाग दब गए। महिलाएं एवं बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ हो नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर डाला।

शहर के यशवंत निवास रोड़ पर स्थित बैंक के बाहर टिकट के लिए शनिवार दोपहर से कतार लगना शुरू हो गई थी। रविवार सुबह टिकट की बिक्री शुरू होने के बाद खेल प्रेमियों में टिकट पाने के लिए बैचेनी बढ़ती ही गई.। इसी दौरान टिकट की बिक्री की रफ्तार धीमी होने पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा इतना बढ़ा की लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके चलते भगदड़ मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमीन पर गिर गए। सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे भीड़ में दब गए।

हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस ने बलप्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया। उग्र भीड़ ने बाहर लगी रैलिंग और बैंक के बाहर लगे लोहे के गेट को तोड़ दिया। विवाद बढ़ता देखकर टिकट की बिक्री भी रोक दी गई। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });