MANIT RAGGING: आधीरात को शराब पीकर पीटते हैं सीनियर्स

भोपाल। देश का प्रख्यात संस्थान मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) रैगिंग के कलंक से मुक्त नहीं हो पाया है। हाल ही में यहां रैगिंग की एक नई शिकायत मिली है। शिकायत में जूनियर ने बताया है कि दो सीनियर्स ने पिछले दिनों शराब के नशे में देर रात हॉस्टल में मारपीट की थी। इनमें एक सीनियर मैनिट की स्टूडेंट काउंसिल का जनरल सेके्रटरी है। छात्र का आरोप है कि संस्थान स्तर पर मामले को रफा-दफा किया जा रहा है।

पीड़ित छात्र ने शिकायत में बताया कि बीटेक तीसरे वर्ष के दो सीनियर्स ने 5 अक्टूबर की रात करीब 11.30 बजे से 12 बजे के बीच उसे अपने कमरे में बुलाया। उनके पास नहीं जाने पर दोनों सीनियर जबरन कमरे में घुस आए और मारपीट करने लगे। हेल्पलाइन पर पीड़ित छात्र ने मारपीट के दौरान आई चोट की जानकारी भी दी है। सीनियर छात्रों के नाम भारत गुंडाला और बोक्का लोहित बताए जा रहे हैं। भारत बीटेक कम्प्यूटर साइंस और बोक्का प्लानिंग का छात्र है।

परीक्षा का हवाला देकर सीनियर्स पर नहीं की कार्रवाई
छात्र ने अपनी शिकायत में बताया है कि रैगिंग लेने वाला एक छात्र स्टूडेंट काउंसिल का जनरल सेक्रेटरी है। इससे प्रबंधन शिकायत पर जांच नहीं कर रहा है। इसके चलते यूजीसी की एंटी रैगिंग कमेटी से शिकायत करना पड़ रही है। उधर, संस्थान प्रभारी डायरेक्टर डॉ. एमएम मलिक का कहना है कि मामले को रफा-दफा किए जाने का आरोप निराधार है। अगले महीने परीक्षा होने के कारण फिलहाल छात्रों को समझाकर छोड़ दिया गया है, लेकिन साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि दूसरी बार शिकायत मिलने पर रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा। मामले की जांच भी की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });