सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। वारासिवनी पुलिस ने चंदन नदी के सिकद्रा घाट में भारी मशीनरी लगाकर डम्परों से रेत का परिवहन करते पाये जाने पर 1 पोकलेड मशीन तथा 3 हाईवा डम्पर जप्त कर लिया। जप्त की गई मशीनों एवं डम्परों के ड्रायवरों से पता चला है कि वे एमबीएल कंपनी के लिये रेत का उत्खनन कर रहे थे। पुलिस ने धारा 397 के तहत मामला कायम कर कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अवगत कराया कि पूरे जिले में नदी नालों से बेरोकटोक रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है तथा भारी वाहनों से उसका परिवहन किये जाने के कारण सड़क मार्ग छत्रिग्रस्त हो रहे है। जिसके कारण दुर्घटना का आदेंश बना रहता है तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत अवैध उत्खनन किये जाने पर दिये गये निर्देशो के तहत धारा 379 के तहत राष्टीय सम्पत्ति की चोरी किये जाने बाबद प्रकरण कायम कार्यवाही की जायेगी।