सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के खैरलाजी तहसील के ग्राम कुमली तथा मानेगांव में स्थित एक पहाडी पर एमबीएल कंपनी द्वारा भारी मशीने लगाकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। लम्बे अरसे से किये जा रहे उत्खनन के कारण हरीभरी पहाडी के जमीदोज होने की नोबत आ गई हैै। एमबीएल कंपनी को जिले में गर्रा से नवेगांव तक सड़क निर्माण का कार्य दिया गया है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कंपनी ने इस पहाडी पर उत्खनन पर शासन से कोई अनुमति नही ली है ना ही कंपनी द्वारा पर्यावरण विभाग से आवश्यक अनुमति नही ली जबकि 150 फुट उची पहाडी पर कीमती इमारती एवं फलदार वृक्ष लगे हुये थे। सड़क निर्माण कंपनी इस पहाडी से सड़क निर्माण के लिये मिटटी, मुरूम और गिटटी का नाजायज उत्खनन कर रही है। इसी अवैध उत्खनन के काम में पोकलेड, जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है और भरी डम्परों से अवैध खनिज का परिवहन भी किया जा रहा है।
बालाघाट के खनिज अधिकारी जे के सौलंकी ने अवैध उत्खनन के संबंध में जानकारी लिये जाने पर अवगत कराया की खैरलाजी क्षेत्र की मानेगांव पहाडी पर पत्थरों के खनन के लिये कोई अनुमति नही ली गई है शिकायत मिलने पर विभाग का अमला दो दिन पूर्व पहुचा था जिसने कार्यवाही की है।
इस तरह अवैध उत्खनन कर शासन को प्रतिदिन लाखों रूपये के राजस्व की छति उठानी पड रही है और प्राकृतिक सम्पदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है लेकिन अधिकारी देखकर अनदेखी किये हुये है।