भोपाल। MPPSC ने अपनी मुख्य परीक्षाओं के लिए तारीखों का चयन गलत कर लिया है। इसके चलते कई सारे छात्र MPPSC की परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे क्योंकि इन्हीं तारीखों में देश की दूसरी महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित हैं। यह जहां एक ओर MPPSC के लिए नुक्सानदायक है वहीं दूसरी ओर रोजगार के अधिकार का हनन भी है।
MPPSC की तैयारी कर रहे केंडिडेट्स चाहते हैं कि MPPSC अपनी तारीखों में बदलाव करे ताकि वो सभी अवसरों का लाभ उठा सकें। पढ़िए यह ईमेल जो एक केंडिडेट VIJAY SINGH ने भोपाल समाचार को भेजा।
1.MPPSC मुख्य exam 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2015 के लिए निर्धारित है, पर अक्टूबर 31 को mppsc को कई छात्र देने में असमर्थ हैं।
2.क्योंकि अक्टूबर 31 को आईबीपीएस बैंक पीओ मुख्य exam भी tenatively निर्धारित है, आईबीपीएस बैंक पीओ मुख्य exam एक केंद्रीय स्तर परीक्षा है। इसमें कई छात्र भाग लेते है।
3.SSC CG TIER 2 भी 25 अक्टूबर-26 अक्टूबर के लिए निर्धारित है, इसलिये भी MPPSC मुख्य exam के लिए अध्ययन का कम समय मिला है।
3 तिथि के टकराव की वजह से कई छात्रों को दोनों के बीच एक को चुनना होगा। यह रोजगार के अधिकार के खिलाफ है।
3. आपके सम्मानित newpaper का कॉलम के माध्यम से मैं प्राधिकरण ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।