भोपाल। लवमैरिज करने वाले एक एमआर का उसकी पत्नी के भाईयों ने मिलकर गुप्तांग काट डाला। उसे गंभीर घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय भूपेंद्र जैन आरोपियों की बहन बबली के साथ घर से भाग गया था। बबली के भाइयों राकेश और सुरेश कुशवाह ने सारे विवाद खत्म करने के लिए मंगलवार शाम को भूपेंद्र को मिलने के लिए बुलाया था। भाइयों ने वादा किया था कि दोनों के रिश्ते को सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए वे परंपरागत रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी कर देंगे।
हालांकि, दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान विवाद सुलझने के बजाए बढ़ गया. दोनों भाईयों ने भूपेंद्र को घेर लिया और चाकू से उसका गुप्तांग काट दिया।
पुलिस के मुताबिक पेशे से मेडिकल रिप्रेन्जेटिव भूपेंद्र और बबली का रिश्ता परिजनों को पसंद नहीं था। खासतौर पर बबली के परिजन अंतरजातीय विवाह के लिए राजी नहीं थे। परिजनों के इनकार के बाद भूपेंद्र और बबली ने घर से भागने का फैसला लिया था।