भोपाल। OLA कैब लोगों को आॅटो छोड़कर कैब ट्राई करने के लिए लगातार आॅफर ला रहा है। इन दिनों ओला कैब की फर्स्ट राइड पर आपको 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। मतलब यह कि 10 किलोमीटर के लिए भोपाल में जहां आॅटोवाला 150 रुपए चार्ज करता है ओला कैब 100 रुपए ही लेगी। बस आपको उसकी एप्लिकेशन डाउनलोड करनी है और उसी से बुकिंग कर देनी है। इससे पहले जब आप एप्लिकेशन डाउनलोड करें तब रेफरल कोड वाले बॉक्स में P4ZN5K लिखना है। इसी के साथ आपको आपके अकाउंट में 50 रुपए डिपॉजिट दिखाई देने लगेंगे और जैसे ही आप राइड पूरी करेंगे यह आपके बिल में से कट जाएंगे।
एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें