Omega Industries के पास मिली 17 करोड़ की काली कमाई

भोपाल। सन् 1960 से बीएचईएल के साथ काम कर रही कंपनी Omega Industries Pvt. Ltd. के यहां आयकर विभाग की एक छापामार कार्रवाई में 17 करोड़ रुपए की काली कमाई मिली है। कंपनी के संचालकों ने 4 करोड़ रुपए बतौर टैक्स भी जमा ​करा दिए हैं। डीटेल्स छानबीन के बाद पता चलेगी।

ओमेगा ग्रुप के ठिकानों पर करीब 30 घंटे तक चली आयकर की छानबीन में विभाग को अघोषित संपत्ति के अनेक साक्ष्य मिले थे। ग्रुप की फेक्ट्री में मौजूद अत्याधुनिक मशीनों एवं हिसाब-किताब संबंधी एकाउंट के सॉफ्टवेयर की छानबीन व मूल्यांकन के लिए विभाग ने अपने विशेषज्ञ-इंजीनियरों को लगाया था।

प्रापर्टी में जो निवेश किया गया था उसका भी मूल्यांकन कराया गया है, ग्रुप के पास ब्रिटेन और जर्मनी में कल-पुर्जे सप्लाई का काम है। रेलवे के बाल वियरिंग, बीएचईएल एवं एनटीपीसी के लिए भी पॉवर प्लांट से जुड़े पार्ट्स सप्लाई किए जाते हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि छानबीन के दौरान हिसाब-किताब संबंधी जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उनकी जांच का काम जारी रहेगा, इसके आधार पर टैक्स वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!