भोपाल। राज्य शासन ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता कार्यालय इंदौर श्री अशोक कुमार टुटेजा को निलंबित कर दिया है। श्री टुटेजा के विरूद्ध बड़वानी में पदस्थ रहने के दौरान अनियमितता पर गत माह लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर ने विशेष न्यायालय बड़वानी में अभियोग प्रस्तुत किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण पश्चिम परिक्षेत्र, इंदौर रहेगा।