भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगे आरओ के पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) के मापदंड के अनुसार शुद्घ 100 एमएल पानी में एक भी फीकल कोलीफार्म नहीं होने चाहिए, लेकिन भोपाल स्टेशन के आरओ के पानी में 70 से 80 फीकल कोलीफार्म मिले हैं। यह खुलासा पीएचई विभाग की स्टेट लैब की जांच में हुआ है।
लैब के एक साइंटिस्ट ने बताया कि स्टेशन से मिले पानी के नमूने की जांच पिछले हफ्ते की गई थी। उनके मुताबिक रिपोर्ट रेलवे को भेज दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पानी में फीकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया मिला है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इससे डायरिया, पेचिस, टायफाइड व पेट एवं आहार नली की अन्य बीमारियां होने का खतरा रहता है। आरओ के पानी में आयरन की मात्रा भी ज्यादा मिली है। बीआईएस स्टैंडर्ड के अुनसार एक लीटर शुद्घ पानी में आयरन की मात्रा 0.3 एमजी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, लेकिन भोपाल स्टेशन के पानी में 2 एमजी आयरन मिला है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा आयरन किडनी, लिवर व शरीर के अन्य अंगों में जमा होकर उन्हें धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है।