RTI: कलेक्टर पर लगा जुर्माना

ग्वालियर। ग्वालियर में कलेक्टर रहे आकाश त्रिपाठी द्वारा लगभग 10 हजार मकान प्रशासनिक आपातकाल लगाकर तोड़े गये थे, जिसमें महिलाएं, गरीब, दुकानदार, कृषक, पत्रकार, प्राचार्य तथा सभी वर्गों के लोग प्रभावित हुये थे। उसके बाद इंदौर गए पूर्व कलेक्टर आकाश त्रिपाठी, ने वहां भी कथित अतिक्रमण हटाने के नाम पर पद का दुरूपयोग करते हुये, मनमानी की। वर्तमान सीएमडी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आकाश त्रिपाठी एवं पूर्व कलेक्टर इंदौर पर सूचना आयुक्त गोपाल कृष्ण दंडोतिया ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं देने पर एक मामले में सुनवाई करते हुये, 5 अक्टूबर को 10 हजार रूपये का जुर्माना लगा दिया।

सूत्रों के अनुसार तहसीलदार डीएस गंधर्व इंदौर ने आरटीआई के तहत 24 सितम्बर 2012 को जानकारी मांगी थी कि अतिक्रमण तोड़ने के लिये बनी उच्च स्तरीय समिति ने क्या फैसले दिये थे। कलेक्टर इस समिति के अध्यक्ष थे। अतिक्रमण विरोधी मुहिम में तब तहसीलदार गंधर्व का मकान भी प्रभावित हुआ था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं मिली। इसके बाद यह मामला सूचना आयोग में आया। और सूचना आयोग ने सुनवाई करते हुये जुर्माना पूर्व कलेक्टर इंदौर आकाष त्रिपाठी एवं एक अन्य अधिकारी पर लगा दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });