भोपाल। मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राजगढ़ आरटीओ सूर्यकांत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में मंगलवार को स्कूल बस हादसे में एक छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के महज डेढ़ घंटे बाद बस मालिक को नया परमिट जारी करने के मामले आरटीओ पर गाज गिरी है.
बुधवार की दोपहर करीब 2.30 बजे राजगढ़ से खिलचीपुर की ओर जा रही बाबा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में सेंट्रल स्कूल के 10वीं के छात्र रोहित गुप्ता (14) निवासी खिलचीपुर की मौत हो गई।
रोहित के अलावा बस में बतौर यात्री सवार एक अन्य बस ड्राइवर नानू सिंह की मौत हो गई, जबकि कई छात्र और ग्रामीण भी घायल हो गए थे. पहले ये माना जा रहा था कि बस के पास परमिट है लेकिन जब जांच की गई तो बस के पास परमिट नहीं निकला।
हादसे का शिकार हुई बाबा ट्रेवल्स की बस का परमिट 30 सितंबर को ही खत्म हो गया था। वहीं लापारवाही को छुपाने के लिए बस मालिक ने हादसे के डेढ़ घंटे बाद ऑनलाइन फीस जमा कर शाम 4:07 बजे आरटीओ से दूसरा परमिट ले लिया. यह लापरवाही सामने आने के बाद जिम्मेदार आरटीओ सूर्यकांत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है।