टीकमगढ। केरोसिन की कालाबाजारी मामले में एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर कलेक्टर के आदेश पर दर्ज की गई।
जतारा थाना पुलिस ने बताया कि तत्कालीन जतारा एसडीएम एन एस ब्रहृो के द्रारा वर्ष 2014 मे सहकारी समितियो से खाद्यान वितरण की दुकानें हटाकर उपभोक्ता भण्डार जतारा एवं क्षेत्र की वन समिति को आवंटित की गई थी। जिसमे जतारा एसडीएम की मिली भगत से सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि खाद्यान माफिया गरीबो को मिलने बाला खाद्यान एवं केरोसिन की कालाबाजारी कर रहे थे और शिकायत मे खाद्यान केरोसिन की कालाबाजारी के आरोप पूर्व जतारा एसडीएम पर लगाये थे।
आरोप को गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर केदार शर्मा ने एक जाॅच कमेटी का गठन किया जिसमे जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं सयुक्त कलेक्टर टीकमगढ एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी जाॅच कमेटी मे शामिल रहे। जाॅच कमेटी ने प्रत्येक समिति राशन दुकान की जाॅच व राशन कार्ड की जाॅच की गई। और लोगो के बयान दर्ज किये गये। जिसमे राशन विक्रेताओ के साथ जतारा एसडीएम एनएस ब्रह्मे के खिलाफ जो आरोप लगाये गये थे वो सही पाये गये और जाॅच कमेटी ने जाॅच प्रतिवेदन जिला कलेक्टर के कार्यालय मे प्रस्तुत किया।
जाॅच प्रतिवेदन के आधार पर टीकमगढ कलेक्टर ने तत्कालीन एसडीएम एन एस ब्रह्मे के खिलाफ जतारा थाना को मामला दर्ज करने का आदेश दिया। जतारा पुलिस ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के परिपालन मे जतारा तत्कालीन एसडीएम एन. एस. ब्रह्मे के खिलाफ धारा 409.420.467.471. आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जाॅच मे लिया है।
पूर्व जतारा एसडीएम एन एस ब्रह्मे के खिलाफ मामला दर्ज होने से उपभोक्ता भण्डार व वन समिति के राशन विक्रेताओ की धडकने तेज हो गई।