जबलपुर। रतन नगर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में मनमानी परीक्षा फीस वसूले जाने को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप था कि आईसीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को दरकिनार कर स्कूल प्रबंधन 10वीं की परीक्षा फीस के नाम पर 800 रुपए अधिक वसूल रहा है।
अभिभावकों की शिकायत पर जबलपुर संभागीय अभिभावक संघ के पदाधिकारी भी स्कूल पहुंच गए और नारेबाजी करने लगी। स्कूल में हंगामे की खबर पाकर आईसीएसई की कन्वीनर व स्कूल शांति नगर शाखा की प्राचार्य माला बैनर्जी भी पहुंच गई। संघ अध्यक्ष मनीष शर्मा ने उन्हें आईसीएसई बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर का हवाला देते हुए कहा कि बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर साफ किया है कि 2016 में होने वाली 10वीं परीक्षा फीस 2100 से घटाकर 1000 रुपए कर दी है। लेकिन स्कूल प्रबंधन बोर्ड के आदेश दरकिनार कर अभिभावकों से 1800 रुपए ले रहा है, जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही। इस पर प्राचार्य माला बैनर्जी ने साफ कहा कि स्कूल की चारों शाखाएं इतनी ही फीस ले रही हैं।
पालक संघ का गठन भी नहीं
संघ का आरोप है कि स्कूल में शिक्षक पालक संघ का गठन भी नहीं किया गया है। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। जबकि गाइड लाइन में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाने के निर्देश है। इस अवसर पर अब्दुल साजिद, प्रफुल्ल सक्सेना, संदीप अवस्थी, गोपाल पुरी, नितिन पटैल, रमेश सिंह, राजेन्द्र पटेल, मनोज जैसवानी, विनोद कुमार गुप्ता आदि अभिभावक मौजूद रहे।