भोपाल। राजधानी में रेतमाफिया के लिए ऐजेंट की तरह काम कर रहे एक टीआई का आॅडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस आॅडियो में टीआई अपने सिपाही के आदेश दे रहा है कि आज गश्त अच्छी तरह करना है। बालू (रेत) से भरे डंपरों को राजहर्ष पर रोकना है, लेकिन एक संदीप जैन की 3102 नंबर वाली की गाड़ी को प्रियंका नगर तक आने देना।
एक मिनट छह सेकंड की ऑडियो क्लिप में वे सिपाही को व्यापारी संजीव जैन के डंपर को नहीं रोकने की बात कह रहे हैं। एसपी अंशुमान सिंह का कहना है कि व्हाट्सएप ऑडियो की सत्यता प्रमाणित होने पर ही संबंधित के खिलाफ वैधनिक कार्रवाई की जा सकेगी।