आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं | कंपनियां हमें सुविधा देने के लिए तरह तरह के ऐप लॉन्च करती रहती हैं | यहाँ उन ऐप्स के बारे में बताया जा रहा है जिन ऐप्स को कर्मचारी ऑफिस में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं |
1. Microsoft Office 360
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में कई एप्लीकेशन होती जैसे एक्सल, वर्ड, पावर प्वाइंट, वननोट, आउटलुक जो डेली लाइफ में बहुत काम आती हैं | इस ऐप को किसी भी डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर और एंड्रॉइड स्मार्टफोन |
आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसका साइज 27 MB है और ये एंड्रॉइड के 4.0 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा | इसे यूज़र्स ने 5 में से 4 रेटिंग दी है |
2. Zomato
अगर आपको ऑफिस समय में लंच में बाहर जाने का समय नहीं मिलता है तो ये ऐप आपके बहुत काम की है | इस ऐप की मदद से आप खाना मगवां सकते हैं | Zomato ऐप फ्री में सभी छोटे बड़े रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी देती है |
गूगल प्ले स्टोर पर इसको 5 में से 4.3 रेटिंग दी गई है और इसे 138,818 लोगों ने रिव्यू दिया है | इस ऐप की साइज ऑपरेटिंग सिस्टम और हैंडसेट के मुताबिक सेट होती है |
3. WPS Office + PDF
आज के समय में ज्यादातर काम कम्प्यूटर पर किए जाते हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे सॉफ्टवेयर्स का होता है | WPS Office + PDF ऐप की मदद से आप इन फाइल्स को अपने स्मार्टफोन में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं |
गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4.4 रेटिंग दी गई है और 813,548 लोगों ने रिव्यू दिया है | इसे 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है | इस ऐप की साइज ऑपरेटिंग सिस्टम और हैंडसेट के मुताबिक सेट होती है |
4. RealCalc Plus
यह ऐप साइंटिफिक कैलकुलेटर का एडवांस वर्जन है जो एंड्राइड के लिए एक अच्छा ऐप है | इस ऐप का डिज़ाइन ऑरिजनल कैलकुलेटर जैसा है जब इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपको कोई भिन्नता नहीं लगेगी |
गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4.8 रेटिंग मिली है और 11,215 लोगों ने रिव्यू दिया है | इस ऐप 1 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है | इसे इस्तेमाल करने के लिए 1.5 से ज्यादा का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम चाहिए और इसकी साइज 689 KB है |
5. Evernote
1. नोट्स, चेकलिस्ट और रिसर्च
2. वेब आर्टिकल्स और फोटोज को ठीक से मैनेज करना
3. अन्य लोगों से अपने काम के बारे सुझाव ले सकते हैं
गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4.6 रेटिंग मिली है और इसे 1,313,894 लोगों ने रिव्यू दिया है | इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है | इस ऐप का साइज ऑपरेटिंग सिस्टम और हैंडसेट के मुताबिक सेट होता है |
6. Facebook
फेसबुक एक सोसाइल नेटवर्किंग साइट है जिसे लगभग 70% लोग इस्तेमाल करते हैं | यह ऐप आजकल सभी यूज़र्स के स्मार्टफोन में होता है | कुछ कंपनियों ने इस पर रोक लगा रखी है पर कुछ ऐसी भी कंपनियां है जो इसे बढ़ावा देती हैं |
इस ऐप को 32,555,695 लोगों ने रिव्यू दिया है और इसे 100 बिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है | इसकी साइज ऑपरेटिंग सिस्टम और हैंडसेट के मुताबिक सेट होती है |
7. Gmail
जीमेल का इस्तेमाल सभी यूजर करते हैं और ये उनकी लाइफ का हिस्सा भी बन गया है | इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है |
गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4.3 रेटिंग दी गई है और 2,057,954 लोगों ने रिव्यू दिया है | इसकी साइज ऑपरेटिंग सिस्टम और हैंडसेट के मुताबिक सेट होती है |
8. YouTube
इस ऐप के जरिये कई कंपनियां मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग करती हैं | फेसबुक की तरह ये भी कई कंपनियों में बैन है | यूट्यूब की मदद से कोई भी पॉपुलर बन सकता है |
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4.1 रेटिंग मिली है और 7,557,478 लोगों ने रिव्यू दिया है | इसकी साइज ऑपरेटिंग सिस्टम और हैंडसेट के मुताबिक सेट होती है |
9. WhatsApp
WhatsApp का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग कर रहे हैं | इस ऐप की मदद से यूज़र्स फ्री चैटिंग और कालिंग भी कर सकते हैं |
इस ऐप को 5 में से 4.4 रेटिंग और 30,209,229 रिव्यू मिले हैं | इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 2.1 से ऊपर का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए |
10. Skype
वीडियो चैट के लिए Skype अच्छा ऐप है | इस पर ज्यादातर सुविधाएं फ्री है सिर्फ मोबाइल और लैंडलाइन कॉलिंग को छोड़कर |
गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4 रेटिंग मिली है और 7,593,483 लोगों ने रिव्यू दिया है | इस ऐप को 500 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है | इसका साइज ऑपरेटिंग सिस्टम और हैंडसेट के मुताबिक सेट होता है |