भोपाल। मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में खटारा वाहन को 'धकापलेट' कहते हैं। मप्र की सुपरफास्ट पुलिस सर्विस डायल-100 अपनी लांचिंग के पहले दिन ही धकापलेट हो गई। पुलिसजीप को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगाना पड़ा। अब ऐसी हालत में पुलिस 5 मिनिट में मौके पर कैसे पहुंच पाएगी।
मध्यप्रदेश में स्थापना दिवस यानि 1 नवंबर को पुलिस की नई सेवा डायल-100 गाड़ियों को जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। इसी दौरान राजधानी भोपाल के इतवारा पुलिस सहायता केंद्र के पास डायल-100 गाड़ी (टाटा सफारी) को स्टार्ट करने के लिए कुछ लोग धक्का लगाते मिले।
प्रदेश सरकार का दावा है कि यह सेवा विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत पुलिस फास्ट रिस्पांस यूनिट है। जो शहरी इलाकों में एक कॉल पर पांच मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। वहीं, ग्रामीण इलाके में यह समय अवधी आधे घंटे रहेगी। इस योजना को प्रारंभिक तौर पर 8 प्रमुख जिलों में शुरू किया गया है। योजना के तहत जिलों में हर थाने के पास एक विशेष डायल 100 गाड़ी होगी। जिससे पुलिस जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचेगी।