Head:- उज्जैन में अब 13 लाख की लूट

उज्जैन में अब 13 लाख की लूट

उज्जैन। इस शहर में अब छोटी मोटी लूट की वारदातें तो सुर्खियां ही नहीं बन पातीं। कुछ रोज पहले 15 लाख की लूट हुई थी, अब 13 लाख की हो गई। नकाबपोश आते हैं, लूट करके चले जाते हैं। पुलिस बस पहरा देती रह जाती है।

जानकारी के मुताबिक, तिब्बती मार्केट में गुरुवार दोपहर को चार नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी मनोज जायसवाल से 13 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। व्यापारी एचडीएफसी बैंक से यह रुपए निकाल कर मंडी में पेमेंट करने जा रहे थे। कोतवाली और देवास गेट थाना क्षेत्र के बीच दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने उनका रास्ता रोक लिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

पिछले महीने भी हुई थी लूट
रवि इंटरप्राइजेस के नाम से कारोबार करने वाले मंडी व्यापारी मनोज जायसवाल के साथ डेढ़ महीने के भीतर लूट की यह दूसरी वारदात है। पिछले महीने भी लुटेरों ने उनके कर्मचारियों से 15 लाख रुपए लूट लिए थे।

व्यापरियों ने किया चक्काजाम
लूट की इस घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है। व्यापारियों ने सड़क जाम कर दी है। उनका आरोप है कि शहर की लचर पुलिस व्यवस्था के चलते बदमाश दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });