भोपाल। सात सूत्रीय मांगों को लेकर हमीदिया, सुल्तानिया सहित सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सेस एक दिन के सामूहिक अवकाश पर है। सोमवार को संयुक्त मोर्चा नर्सेस एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों का निराकरण जल्दी नहीं किया गया, तो 16 नवंबर से वे सामूहिक इस्तीफा देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी। गौरतलब है कि नर्सेस एसोसिएशन ने 20 अक्टूबर को दो घंटे काम नहीं किया था। इससे कई ऑपरेशन टालना पड़े थे, वहीं मरीजों को तीन घंटा देरी से इलाज मिला था।
नर्सेस के सामूहिक अवकाश की वजह से मरीजों को परेशानी का समाना करना पर रहा है।हालांकि, गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन उल्का श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने दूसरी व्यवस्थाएं की हुई है। इसमें नर्सिंग कोर्स करने वाली छात्राएं, इंटर्नशिप करने वाली नर्सेस, इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज की नर्सिंग की स्टूडेंट को बुलाया है।