इंदौर में कब्र से निकला 200 घरों में बिजली चोरी का रहस्य

इंदौर। एक कब्र की खुदाई के दौरान करीब 200 घरों की बिजली की राज मिला। एक ऐसा रहस्य जिसका पता चलते ही खुद बिजली कंपनी के अधिकारी भी हैरान हैं। 

जानकारी के अनुसार, खजराना के जल्ला कॉलोनी में स्थित कब्रिस्तान में कब्र की खुदाई चल रही थी। इस दौरान एक मजदूर को खुदाई के वक्त करंट लग गया। 
जमीन से अचानक करंट लगने से बाकी के मजदूर घबरा गए। मजदूरों ने सावधानी से उसी स्थान पर जब और खुदाई की तो पता चला वहां बिजली की लाइन डली हुई है। 
बिजली विभाग को जब इस बारे में पता चला तो वो भी हैरान रह गए क्योंकि उस एरिया में उन्होंने बिजली की कोई लाइन नहीं बिछाई थी। 

मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने जांच की तो पता चला कि वहां पर बिजली चोरी के लिए स्ट्रीट लाइट से एक लाइन ली गई है। इस अंडरग्राउंड लाइन से आसपास के करीब 200 घरों में बिजली सप्लाई की जा रही थी। 

बिजली चोरी का इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद विभाग की टीम के होश उड़ गए और उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिनके निर्देशों पर तत्काल प्रभाव से लाइन में बिजली सप्लाई रोक दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि ये मामला वाकई काफी हैरान करने वाला है। जिसके लिए जल्द ही जांच शुरू कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });