20 नवम्बर से हड़ताल पर जा रहे हैं मप्र के पटवारी

भोपाल। मध्य प्रदेश प्रदेश में वेतन विसंगतियों से असंतुष्ट पटवारियों ने 20 नवंबर से अनश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इससे पहले अपनी मांगों को लेकर पटवारी संघ ने भोपाल में रैली निकालकर प्रदर्शन भी किया। 

प्रदेशभर से राजधानी भोपाल पहुंचे पटवारियों ने राजस्व मंत्री रामपाल सिंह से वेतन संबंधी मांगों को लेकर चर्चा की. मंत्री रामपाल ने वेतन मामले को वित्त मंत्री जयंत मलैया के साथ चर्चा के बाद सुलझाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद उचित समाधान नहीं मिलने से नाराज पटवारी संघ ने 20 नवंबर से अनिश्चतिकाल हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। 

9 हजार पटवारियों का समर्थन
पटवारी संघ का कहना है कि इस अनश्चितकालीन हड़ताल को प्रदेशभर के नौ हजार से ज्यादा पटवारियों का समर्थन मिल रहा है. वहीं, छिंदवाड़ा में तहसीलदार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के विरोध में तहसीलदार संघ का प्रतिनिधि दल भी मंत्री रामपाल सिंह से मिला. दरसअल, छिंदवाड़ा सर्किट हाउस में पदस्थ पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी शिवचरण केवलारी और बारीक राम भावरकर ने तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव पर अभद्रता एवं मारपीट का आरोप लगाया था.

सूखा राहत के लिए काम करने वाला राजस्व विभाग के मैदानी अमले के हड़ताल पर चले जाने से किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, प्रदेश सरकार इस समस्या का हल निकालने में जुट गई है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });