नई दिल्ली। जेल में रहना कौन चाहता है परंतु 26 नर्सें ऐसी हैं जो जेल छोड़ना नहीं चाहतीं। सरकार ने उनका तबादला कर दिया है और वो चाहतीं हैं कि केजरीवाल सरकार अपना यह कायरतापूर्ण निर्णय वापस ले। तबादला जेल में महिला अधिकारी से छेड़छाड़ की एक शिकायत के बाद किया गया है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने तिहाड़ की स्वास्थ्य सेवा में तैनात 26 महिला नर्सों का तबादला दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कर दिया। अधीक्षक (एचआर नर्सिंग) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि इन नर्साें की जगह दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के 26 पुरूष नर्स लेंगे। यह कदम एेसे समय उठाया गया जब एक महिला डाक्टर ने आरोप लगाया है कि जेल अस्पताल में एक कैदी ने उससे छेड़छाड़ की।
हालांकि तिहाड़ में तैनात महिला नर्सों ने सरकार के इस कदम की आलोचना की और कहा कि अगर वे दक्षिण एशिया के सबसे बड़े जेल परिसर में से एक में सुरक्षित नहीं हैं तो वे कहां सुरक्षित रहेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में नर्सों ने मांग की कि तबादला आदेश निरस्त होना चाहिए।