सीहोर। छापामार कार्रवाई कर व्यापारी को जाल में फंसाया और फिर डेढ़ लाख की रिश्वत मांग डाली। लोकायुक्त पुलिस ने वनविभाग के 2 रेंजरों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के इछावर तहसील के सुपारपुरा गांव में फर्नीचर व्यवसायी दिनेश विश्वकर्मा के यहां पिछले दिनों रेंजर टीएस चौहान और प्रेम सिंह ने छापे की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के दौरान दोनों ने व्यवसाय से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए थे।
दिनेश विश्वकर्मा के दस्तावेज वापस मांगने पर दोनों रेंजरों ने व्यवसाय से जुड़ी कई कमियां बताते हुए एक लाख 60 हजार रुपए रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया। रिश्वत देने पर ही दस्तावेज वापस करने और आगे कभी कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई।
व्यवसायी ने रिश्वत देने के बजाए दोनों की बातचीत को रिकॉर्ड कर भोपाल लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की तस्दीक के बाद सोमवार को जाल बिछाते हुए दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।