भोपाल। मप्र में एक खाप पंचायत पर सजा प्राप्त एक परिवार ने फायरिंग कर डाली। इस हमले में 2 पंचों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मामला जिले के तलेन थाना क्षेत्र के अमलार गांव के रामपुरिया मोहल्ले का है। जहां जाटव समाज ने शराब पीकर हंगामा करने वाले घनश्याम जाटव को पिछले दिनों समाज से बाहर कर दिया था। साथ ही घनश्याम को आगे ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी गई थी।
घनश्याम इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। दो दिन पहले उसने शराब पीकर फिर विवाद और अभद्रता की। इस बात से परेशान जाटव समाज ने बुधवार रात को एक बार फिर पंचायत की बैठक बुलाई थी।
दोबारा पंचायत बैठने की सूचना घनश्याम को भी मिली थी। इस बात से खफा होकर घनश्याम अपने पिता नारायण और भाई सुरेश के साथ पंचायत में पहुंच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घनश्याम के पिता नारायण ने पंचायत की बैठक में पहुंचते ही अपने एक अन्य बेटे सुरेश से कहा कि ये लोग हमारा फैसला कर रहे हैं चला दे गोली।
इसके बाद हुई फायरिंग में दो सगे भाई बलराम जाटव व विक्रम जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से एक अन्य महिला नर्मदा बाई भी घायल हो गई। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।