भोपाल। पटवारी हड़ताल के बाद भी प्रदेश भर में किसानों को सूखा राहत भी मिलेगी, सीमांकन, नामान्तरण-बंटवारे भी होंगे। किसान हित में मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ हड़ताल पर नहीं जा रहा है संघ के सभी सदस्य पटवारी नियमित रूप से और आगे रहकर अतिरिक्त काम भी करेंगे।
संघ के प्रांताध्यक्ष मुकुट सक्सेना ने यह दावा किया है कि कई जिले हड़ताल से पूरी तरह बाहर रहेंगे। लगभग 5000 पटवारी हड़ताल से बाहर रहेंगे, और किसान हित में सारे काम सूखा राहत मुआवजा वितरण, सीमांकन, नामान्तरण-बंटवारे आदि सारे काम करेंगे। उन्होंने बताया किसान को सूखा राहत का काम एक बड़ा पुन्य का काम है, हमें इससे नहीं हटना है, बल्कि आगे रह कर श्रेष्ठ तरीके से काम करना है।