केरल में एनआरआई उद्योगपति बी रवि पिल्लई की बेटी डॉक्टर आरती की शाही शादी चर्चा में है, कारण है शादी का भारी भरकम बजट। इस शादी पर 55 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
आरती की शादी गुरुवार को कोल्लम के असरामम मैदान में कोच्चि के डॉक्टर आदित्य विष्णु से हुई। बताया जा रहा है कि रवि पिल्लई के पास दो अरब से अधिक की संपत्ति है। शादी की योजना फिल्म बाहुबली के प्रोडक्शन डिजाइनर ने तैयार की है। शादी के लिए 3 लाख 50 हजार वर्ग फुट का पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें तीस हजार मेहमानों की व्यवस्था की गई है।
सूत्रों के अनुसार, शादी का सेट 8 एकड़ में बनाया गया है, जिस पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सुरक्षा के लिए 250 पुलिसकर्मी और 350 निजी गार्ड तैनात किए गए हैं।
इस शाही शादी में कई सरकारी अधिकारी, राजनेता, फिल्मी सितारों के अलावा दूसरे देशों की भी कई हस्तियां शामिल होंगी।