लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के नए कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने गुरूवार को अपने विभाग का कामकाज संभालते हुए घोषणा की है कि यूपी की जेलों में बंद 70 साल से ज्यादा उम्र के कैदियों को प्रदेश सरकार रिहा करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा मानवीयता के आधार पर किया जाएगा।
रामूवालिया ने मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय में अपने विभाग का कामकाज संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए हैं कि वे इस तरह के कैदियों की संख्या का आकलन करके बताएं। फिलहाल, ऐसे कैदियों की संख्या तीन सौ के करीब बताई गई है।