शाजापुर। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शाजापुर जिले के पटवारी आंदोलन के चौथे चरण में अपनी एक सूत्रीय वेतन बढ़ोत्तरी की मांग के समर्थन में 20 नवम्बर से अपने बस्ते तहसीलदार को सौंपकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
जिले में पंचायत स्तर पर 256 पटवारी हलके हैं जिनमे 193 पटवारी के पद स्वीकृत होकर 180 पटवारी पदस्थ हैं। जिनमें से निलंबित और मेडिकल एवं अन्य अवकाश प्राप्त पटवारी को छोड़कर 171 पटवारी 20 से हड़ताल पर चले जायेंगे।
इसके लिए तहसील स्तर पर पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष शाजापुर-ललित कुम्भकार , मो0 बडोदिया -प्रह्लाद मंडलोई , गुलाना प्रभारी -सुनील चतुर्वेदी , शुजालपुर -हरिओम हनोतिया, कालापीपल- लखन सिंह पुरबिया , पोलाय - विष्णु जवारिया के नेतृत्व में तहसीलदारों को पटवारियों के हड़ताल पर जाने की सुचना और ज्ञापन देंगे। जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय के बहार धरना स्थल निर्मित किया जायेगा और अनुविभाग शुजालपुर में भी धरना दिया जायेगा।
पटवारियों और शासन के बीच आज भी बात हुई लेकिन सकारात्मक हल नहीं होने के कारन हड़ताल होगी।
हड़ताल के कारण निम्नलिखित शासकीय कार्य प्रभावित होंगे
1:- कृषकों को खरीफ फसल का मुआवजा वितरण समय पर नहीं हो पायेगा । अगर हड़ताल लंबी चलती है तो आवंटन शासन को पुनः वापस चला जाएगा।
2:- नामान्तरण बंटवारे में टिप अंकित नहीं होगी।
3:- सीमांकन में रिकार्ड उपलब्ध नहीं हो पायेगा
4:-जन उपयोगी योजनाओं में पटवारी रिपोर्ट नहीं लगने से कार्य प्रभावित होंगे।
5:- बीपीएल मुख्यमंत्री आवास जाति प्रमाण पत्र और अन्य पंचायत संबंधी कार्य में पटवारी रिपोर्ट नहीं लगेगी
6:- अन्य समय समय पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं होगा।
7:- राजस्व वसूली की मांग समय पर कायम नहीं होगी । वसूली पिछड़ेगी।
8:-गिरदावरी कार्य प्रभावित होगा।
9:- इसके अतिरिक्त अन्य कार्य और राजस्व अभियान का कार्य प्रभावित होगा।
यह जानकारी दिनेश अहिरवार जिलाध्यक्ष, नवीन चंद्र कुम्भकार सचिव, जीतेन्द्र गोठी जिला संयोजक ने दी।