नईदिल्ली। पाकिस्तान चाहता है कि भारत के राजनीतिक दल शिवसेना को आतंकी संगठन घोषित किया जाए। पाकिस्तान ने शिवसेना पर आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इनका संज्ञान लेने को कहा है।
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने बताया, ‘मैं आपसे सहमत हूं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संगठन की आतंकवादी गतिविधियों का संज्ञान लेना चाहिए। इसके कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को लेकर हम बार-बार अपनी चिंताओं को व्यक्त कर चुके हैं।’ शिवसेना को वैश्विक स्तर पर आतंकवादी संगठन घोषित कराने की किसी तरह की कोशिश के बारे में पूछे गये एक सवाल के जबाव में अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान खलीलुल्लाह ने यह बात कही।
PPP का आया था प्रस्ताव
खलीलुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान ने शिवसेना की गतिविधियों को लेकर बार-बार अपनी आपत्ति जताई है। इससे पहले पाकिस्तान की विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने भी देश की नेशनल असेंबली सचिवालय में एक प्रस्ताव पेश कर शिवसेना को चरमपंथी संगठन घोषित करने की मांग की थी।