फरार भाजपा जिला अध्यक्ष झाबुआ में कर रहा है चुनाव प्रचार

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायतें प्रस्तुत करते हुए कहा है कि झाबआ संसदीय क्षेत्र में स्थानीय जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे न्यायालय द्वारा स्थायी फरार घोषित करने के उपरांत भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है, वह खुलकर चुनाव प्रचार के कार्य में लगा हुआ है। 

उन्होंने शिकायत में कहा है कि जिला भाजपा अध्यक्ष दुबे के विरूद्ध न्यायालय में करीब एक दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध है एवं अधिकतर प्रकरणों में वे न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें फरार घोषित कर दिया गया है, ऐसी स्थिति में स्थानीय पुलिस सत्ता के दबाव में उक्त भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे को गिरफ्तार नहीं कर रही हैं, जबकि उक्त फरार भाजपा नेता लेाकसभा के उपचुनाव में खुलकर चुनाव प्रचार कर रहा है। 

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निर्मला भूरिया के साथ रहते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान एवं अन्य नेताओं की सभा में भी सक्रियता से भाग ले रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है, इससे साफ है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चैपट हो गई है एवं भाजपा से जुड़े हुए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर कोई भी कानून प्रभावशील नहीं हो रहा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });