भोपाल। झाबुआ रतलाम में हुए उपचुनाव में तमाम जद्दोजहद के बावजूद भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने जीत दर्ज कराई है।
बता दें कि झाबुआ चुनाव को शिवराज ने खुद चुनौती माना था। वो खुद प्रचार के दौरान यहां गली गली घूमे थे। प्रत्याशी चयन भी उनका व्यक्तिगत निर्णय था। हालात यह थे कि शिवराज ने दीपावली जैसा त्यौहार भी घर पर नहीं मनाया था। इतना ही नहीं संघ के हजारों स्वयं सेवक यहां घर घर संपर्क पर निकल पड़े थे।
कैलाश विजयवर्गीय ने यहां एक सभा में मतदाताओं को खुलेआम धमकी दी थी कि यदि उन्होंने भाजपा को नहीं जिताया तो विकास रोक देंगे।