भोपाल। मप्र में हुए अध्यापक आंदोलन को फिर से खड़ा करने की कवायद चल रही है। आम अध्यापक संघ ने संयुक्त अध्यापक संघ के गठन का ऐलान किया है। साथ ही यह भी घोषित किया है कि नई शुरूआत वहीं से होगी, जहां जाकर आंदोलन थम गया था। लालघाटी से नए आंदोलन को उठाने की तैयारी चल रही है।
पढ़िए मुश्ताक खान का यह खुला खत:
- क्या आप चाहते है की हमारे संघ अलग अलग संघर्ष करे??
- क्या आप चाहते है की सभी संघ अलग अलग मीटिंग करे??
- क्या आप चाहते है की एक संघ 25 को दूसरा 29 को अपनी कार्यकारणी से चर्चा करे??
- क्या आप चाहते है की 2 संघ आन्दोलन और 2 संघ विरोध करे??
- क्या आप इसी तरह अपना शोषण होने देंगे??
- क्या आपको ऐसा नही लगता की सभी संघ संयुक्त प्रयास करे??
- क्या आपको नही लगता की अलग अलग बेनरो से नेतागिरी बंद हो??
- क्या आप लगातार ऐसे ही शोषित होते रहना चाहते है??
यदि आपका जबाब नहीं है तो आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश अपना प्रतीक्षित व सर्वव्यापी
महागठबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत "संयुक्त अध्यापक संघ मध्यप्रदेश का अपना गठन कार्य दिनांक 22/11/15 को अपनी निर्धारित तिथि अनुसार करने जा रहा है आप सभी संघ संगठन के प्रमुख सादर आमंत्रित है।
बैठक स्थल- खेड़ापति हनुमान मंदिर नयापुरा लालघाटी भोपाल। समय-सुबह 11.00 बजे।
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त संघ संगठनों के प्रांताध्यक्षो से संपर्क किया जा चूका है व इस संघीय एकता की सम्पूर्ण जानकारी दी जा चुकी है एवं हम आशा करते है की समस्त संघ अध्यापक हित हेतु इस एकता के प्रयास में बंधकर अपने अपने संघो को व प्रथक नेतागिरी को विराम देते हुए "संयुक्त अध्यापक संघ मध्यप्रदेश" के नियमानुसार गठन व शपथ पूर्वक कराई जाने वाली सदस्यता में सदस्य बनकर समितियों के रूप में कार्य कर विराट स्तर पर आगामी वर्षो में मिलकर सामूहिक प्रयास करेंगे।
दोस्तों आम अध्यापक संघ अलग अलग संघो को एक सूत्र में बांधकर अपनी शुरुवात से ही एकता का प्रयास कर एक अनूठी पहल करने का प्रयास कर रहा है जो की आज के समय की महती आवश्यकता है अतः आप सभी हमारा मनोबल बढ़ाते हुए अपने अपने स्तर से सभी संघीय पदादिकारियो को एकता के सूत्र में बाँधने का प्रयास करे व इस अनूठे एकता के कार्य में सहभागी बने।
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश परिवार आप सभी को आमंत्रित करता है आये और अपनी आँखों से देखे की कितने नेता व संघ इस एकता के सूत्र में बंधकर अपना कर्तव्य इमानदारी से निभाना चाहते है।
दिनांक 21/11/15 को पूरी आम अध्यापक संघ टीम भोपाल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने जा रही है एवं 21/11/15 को ही सामुदायिक भवन टी.टी.नगर दशहरा मैदान में आम अध्यापक साथियो का मिलन समारोह आयोजित किया जावेगा व दिनांक 22 के संयुक्त एकता के प्रयास की पूर्व तेयारी की जावेगी।
किसी भी जानकारी हेतु आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश टीम से संपर्क करे-
1.श्री विश्वेश्वर झारिया-9926411903
2.श्री मुश्ताक खान-मोबाइल नंबर-9179613685
3.श्री सुबोध झारिया-मोबाइल नंबर-7898811388
4.श्री मनीष यादव जिलाध्यक्ष भोपाल-मोबाइल नंबर-9926574828