भोपाल। इस बार के उपचुनाव तो शिवराज पर भारी पड़ गए। रतलाम की हार का दाग तो लगा ही, देवास में जीत का श्रेय भी नहीं मिला। खुद विधायक ने इसका श्रेय शिवराज को नहीं दिया। पहले एक टीवी इंटरव्यू में जीत का श्रेय भाजपा को दिया और अब जीत के बाद लगे होर्डिंग पर भी शिवराज का फोटो तक नहीं लगाया।
देवास में गायत्रीराजे की जीत के बाद जो होर्डिंग्स लगाए गए है उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत किसी राजनेता के फोटो को जगह नहीं दी गई है। होर्डिंग में एक तरफ राजमाता गायत्री देवी हैं तो दूसरी तरफ उनके पुत्र विक्रम सिंह पवांर और बीच में पूर्व मंत्री तुकोजी राव पवांर का फोटो है। जिसमें राजमाता को वर्तमान और विक्रम सिंह को देवास का भविष्य बताया गया है। तुकोजीराव के फोटो के ऊपर लिखा है आपके थे, आपके रहेंगे। गौरतलब है कि युवराज विक्रम सिंह हत्या के एक मामले में फरार चल रहे हैं।