ब्रेड चुरा रहे भूखे बच्चे को दुकानदार ने दरिंदों की तरह पीटा

शिवपुरी। जलमंदिर के पास स्थित एक लोकप्रिय किराना दुकान के संचालक ने ब्रेड चुरा रहे भूखे बच्चे को दरिंदों की तरह पीटा। इतना ही नहीं, उसे रस्सी से उल्टा लटकाने का उपक्रम चल रहा था, जब​ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी उसे मुक्त नहीं कराया, बल्कि रस्सी से बांधकर अपने साथ ले जाने लगी। इस बीच भी दुकानदार के साथी उसे मारते रहे। 

मामला शिवपुरी के सिटी कोतवाली क्षेत्र के जलमंदिर का है. यहां पर दोपहर के समय एक किराने की दुकान पर काफी ग्राहक खड़े हुए थे. इसी दौरान एक नाबालिग वहां पहुंचा और उसने भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ सामान चोरी करने की कोशिश की लेकिन वो पकड़ा गया.

पकड़े जाने पर दुकानदार ने उसे पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां मौजूद सभी लोगों ने नाबालिग पर लात-घूसे बरसाना शुरू कर दिया। मार खाते हुए नाबालिग नीचे गिर गया लेकिन तब भी लोग उसे लगातार लातों से मारते रहे। 

इतनी बेरहमी से पीटने के बाद भी जब मन नहीं भरा तो रोते हुए नाबालिग चोर का इंसाफ करने के लिए लोगों ने उसे उल्टा लटकाने की तैयारी कर ली। इसी बीच सूचना मिलने पर एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और लोगों को रोका। इसके बाद पुलिसकर्मी नाबालिग को रस्सी से बांधकर उसे थाने ले जाने लगा। गाड़ी तक पहुंचने के बीच भी आसपास के लोग नाबालिग को मारते नजर आए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });