खबर का असर: भोपाल में बिल्डर भिंड का फरारी गिरफ्तार

Bhopal Samachar
भोपाल। राजधानी में बिल्डर बनकर शान से रह रहा जालसाजी का आरोपी मनोज अग्रवाल उर्फ मिंटू अंतत: गिरफ्तार कर ही लिया गया। भिंड पुलिस ने उसे संडे को एक छापामार कार्रवाई में अरेस्ट किया। याद दिला दें कि इस मामले का खुलासा भोपाल समाचार ने ही किया।

मनोज अग्रवाल उर्फ मिंटू के खिलाफ कुल 3 मामलों में न्यायालय से वारंट जारी हो चुके थे। बताया जा रहा था कि भिंड में आर्थिक अपराध के मामले में वो फरारी चल रहा था जबकि भोपाल में वो खुलेआम घूम रहा था। यहां प्रोफेसर कालोनी में वो एक प्रोजेक्ट भी लांच कर चुका था। जिसकी बुकिंग जारी थी।

भिंड एसपी नवनीत भसीन ने भोपाल समाचार को बताया कि उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में उसे पेश करना बाकी है। श्री भसीन ने बताया कि ग्वालियर में भी उसके खिलाफ एक मामला दर्ज है। इसके अलावा पुलिस रिकार्ड तलाश रही है कि मनोज अग्रवाल उर्फ मिंटू के खिलाफ और कितने मामले दर्ज हैं एवं उनका क्या क्या स्टेटस है।

बताया गया है कि मनोज अग्रवाल भिंड में इटावा रोड पर संचालित गणपति ऑयल मिल का मालिक है एवं कारोबार में भी गड़बड़ी की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुईं थीं।

सूत्रों का कहना है कि मनोज अग्रवाल उर्फ मिंटू के खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में भी कई शिकायतें दर्ज हैं परंतु भोपाल पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की इस शिथिलता के कारण इस मामले में भोपाल पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!