फीस में शराब मांगता है शिक्षक, फेल करने की धमकी देता है

शहडोल। उचेहरा गांव के सरकारी स्कूल का एक शिक्षक हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है। इतना ही नहीं फीस के नाम पर शराब की मांग करता है और यदि ना लाए तो तंग करता है। बच्चों को फेल करने और जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकियां देता है। परेशान छात्रों ने जिला मुख्यालय आकर टीचर की शिकायत की। 

गांव से जिला मुख्यालय पहुंचे स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने इस मामले की शिकायत जिले के सहायक आयुक्त के सामने दर्ज कराई। आरोप है कि उचेहरा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूली में पढ़ाने वाला टीचर हमेशा शराब के नशे में डूबा रहता है।
छात्रा संतोषी ने बताया कि, उनका टीचर खुद के लिए और दोस्तों के लिए बच्चों के पालकों पर शराब खरीदकर लाने का दबाव बनाता है। जब इस हरकत का अभिभावक विरोध करते हैं तो स्कूल में बच्चों को फेल करने की धमकी दी जाती है। 

ग्राम पंचायत उचेहरा के सरपंच अमरवती सिंह की मानें तो टीचर ने स्कूल को मयखाना बना कर रख दिया है। वो अपने शराबी मित्रों के साथ बैठ कर शराब पीने का काम करता है। उसने बताया कि टीचर का पहले से ही रिकॉर्ड खराब है, इसलिए उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });