इंदौर। सिंहस्थ के कारण मप्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च से पहले ही हो जाएंगी। बच्चों को पढ़ने के लिए एक महीना कम मिलेगा, जबकि अधिकारी इसके लिए अपनी ही दलीलें दे रहे हैं।
शिक्षा विभाग की माने तो इस बार परीक्षाएं जल्द हो जाती है तो परिणाम अप्रैल तक आ जाएगा। इससे छात्रों को अगली कक्षाओं की तैयारी करने में परेशानी नहीं होगी। सब कुछ ठीक रहा तो विभाग का शिक्षा कैलेंडर के मुताबिक आगे के सभी काम तय समय से हो पाएंगे। छात्रों के फार्म भरने का कार्य भी जल्द खत्म हो जाएगा। आमतौर पर फार्म दिसंबर से जनवरी तक भरे जाते हैं। इस बार दसवीं और 12वीं में करीब सवा लाख छात्रों ने फार्म भरे हैं। 10वीं के करीब 60 हजार और 12वीं में 40 हजार विद्यार्थी हैं। लेट फार्म भरने के कारण आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इस बार प्रायवेट परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में कमी है।