भोपाल। खबर आ रही है कि संयुक्त अध्यापक मोर्चा की प्रस्तावित बैठक जो सोमवार 2 नवम्बर को होनी थी, नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री भोपाल में नहीं थे। इससे पूर्व सीएम के सलाहकार शिवचौबे ने भरत पटेल की बार बार मिल रही धमकियों से तंग आकर उन्हे ही डपट डाला।
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के राकेश पांडे ने अपडेट दिया है कि भरत पटेल हर वार्ता में धमकी भरे लहजे में बात कर रहे हैं। सीएम के सलाहकार शिवचौबे ने भी उनसे कह दिया है कि आंदोलन करो और बाप बदल लो, या फिर अपना ही श्राद्ध कर लो। या फिर बात करने का तरीका सीखो। पाटीदार की तरह हर बात पर धमकी देने की आदत मत डालो।
सरकार की ओर से समय मांगा गया है। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ का मानना है कि नवम्बर माह तक का समय सरकार को दिया जाना चाहिए। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है। श्री मनोहर दुबे का इंतजार किया जा रहा है।
अब ब्रजेश शर्मा, मनोहर दुबे, राकेश नायक इत्यादि मिलकर संयुक्त मोर्चा के अगले कदम पर निर्णय लेंगे। फिलहाल सिर्फ इतना कि संयुक्त मोर्चा में एक बार फिर आजाद अध्यापक संघ अकेला पड़ गया है। भरत पटेल के सामंती व्यवहार से लोग नाराज हैं।