भोपाल। शिक्षा विभाग में जो हो जाए वही कम है। लोकशिक्षण संचालनालय ने हाल ही में 639 व्याख्याताओं को हाईस्कूल प्राचार्य बनाने के लिए प्रमोशन लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक ऐसे व्याख्याता का नाम भी शामिल है जिसकी उम्र 70 साल है, जो रिटायर्ड हा चुके हैं।
1945 में जन्में भी शामिल
प्रमोशन लिस्ट में 1945 से लेकर 1951-52 में जन्में लेक्चरर को भी शामिल किया गया है। विवाद की वजह ये है कि शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र सरकार ने 62 साल नियत की है। यदि 1945 में किसी शिक्षक का जन्म हुआ है तो 2015 की स्थिति में उसकी उम्र 70 साल हो रही है। लिस्ट में लेक्चरर की जन्म तिथि भी दी गई है फिर भी इसे नजरअंदाज कर प्रमोशन के लिए पात्र मान लिया गया है। मुरैना, गुना, इंदौर के करीब आधा आधा दर्जन से अधिक लेक्चरर प्रमोशन लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
--------
डीपीआई द्वारा जारी प्रमोशन लिस्ट में रिटायरमेंट की उम्र पूरी कर चुके लेक्चरर के नाम भी शामिल किए गए हैं। जो प्रमोशन के लिए पात्र हैं उन्हें नजरअंदाज किया गया है। संघ संशोधित लिस्ट जारी करने की मांग करेगा।
डीके श्रीवास्तव
जिला अध्यक्ष, जबलपुर
प्रांतीय शासकीय शालेय व्याख्याता एवं प्राचार्य संघ