भोपाल। प्यार में जिद सिर्फ इंसान ही नहीं करते, जानवर भी करते हैं। शिवपुरी के नेशनल पार्क में तारा और पेटू टाइगर्स की प्रख्यात लवस्टोरी के बाद अब भोपाल में एक मगरमच्छ की लवस्टोरी का खुलासा हुआ है। नर मगरमच्छ रास्ता भटक गया तो उसे तलाशती हुई मादा मगरमच्छ भी भोपाल की सड़कों पर निकल आई, लेकिन दुखद, दुनिया फिर से प्यार की दुश्मन निकली। मादा को पकड़कर नर से अलग बाड़े में डाल दिया गया।
भोपाल में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक करीब 7 फीट बड़ा मगरमच्छ बड़ी झील से निकलकर नेशनल पार्क में विहार वीथिका के पास सड़क पर घूमता नजर आया।
लोगों की सूचना के आधार पर आनन-फानन में रेंजर एमयू हाश्मी सहित 4 लोगों की रेस्क्यू टीम ने उसे जाल में पकड़कर वन विहार लेकर गए जहां उसे बाड़े में डाल दिया गया। रेंजर हाश्मी का कहना है कि बुधवार को जिस मगरमच्छ को पकड़ा गया वह एक मादा है। ये संभवत: मंगलवार को पकड़े गए मगरमच्छ की साथी है जो नर मगरमच्छ के न मिलने पर पानी से बाहर आ गई।
मंगलवार सुबह पकड़ा गया था नर मगरमच्छ
भदभदा डैम पर पुराने पुल के पास से गुजरते एक राहगीर को अचानक रास्ते में एक बड़ा मगरमच्छ नजर आया। जिसके बाद उसने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। भोपाल वन मंडल के रेंजर आरपी शुक्ला के अनुसार पकड़ा गया मगरमच्छ करीब 11 फीट लंबा और 250 किलो वजनी है। ये मगरमच्छ शायद पानी से निकलकर धूप सेंकने पुल पर आया होगा, लेकिन बाद में वो वापस नहीं जा पाया।