सतना में डकैती, दरवाजा तोड़कर घुसा गिरोह

सतना। यह डकैती की एक बड़ी वारदात है। बड़ी इसलिए नहीं कि इसमें बहुत सा पैसा लूटा गया, बल्कि इसलिए क्योंकि इस वारदात से कुछ देर पहले ही गिरोह पर फायरिंग हुई, फिर भी डाकुओं ने धावा बोला और वारदात को अंजामा दिया। सवाल यह है कि डाकू इतना बेखौफ क्यों थे।

मामला शहर के वार्ड नंबर के 4 के के बगहा मोहल्ले का है। जहां रहने वाले सेन दंपति पर डकैतों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सोनू सेन और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि डकैत दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे और उन्होंने सबसे पहले दंपति पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दंपति के घायल होने पर डकैत घर में रखी नकदी और जेवरात लेकर चले गए।

चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस वारदात से कुछ देर पहले ही डाकुओं ने एक अन्य घर पर हमला किया था। यहां घरवालों ने डाकुओं पर फायर खोल दिया तो वो वहां से भाग गए लेकिन तत्काल ही दूसरे मकान में धावा बोल दिया। शायद उन्हे मालूम था कि इतना सब हो जाने के बाद भी पुलिस नहीं आएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!