मुरैना। मप्र में डीजल अब बहुमूल्य हो गया है। यहां एक ट्रक चालक ने पेट्रोल पंप से डीजल लूटा और भाग गया। इतना ही नहीं उसने पीछा कर रहे पुलिसकर्मी की हत्या भी कर दी। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन वो आसानी से फरार हो गया।
डीजल लूटके भाग रहे ट्रक को पुलिसकर्मी अतबल सिंह चौहान ने पीछा करके सेल्स टैक्स बैरियर के पास घेर लिया था परंतु ट्रक चालक ने सिपाही पर ट्रक चढ़ा दिया और कुचलकर फिर भागने लगा। पुलिस ने नाकाबंदी भी की परंतु बिफल रही और वो फरार हो गया।