भोपाल। मप्र में एक ओर वनविभाग के आला अफसर और माफिया के गठबंधन की खबरें आ रहीं हैं तो जमीनी कर्मचारियों पर माफिया के हमले भी सामने आ रहे हैं। बैतूल के भक्तनढ़ाना गांव में एक महीने पूर्व हुए वन विभाग के एक कर्मचारी के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। यह हत्या माफिया ने की थी।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने शाहपुर थानाक्षेत्र पुलिस को बताया कि, वो अवैध तरीके से सागौन की लकड़ी काटकर बेचने का काम करता है। जिसकी खबर वनकर्मी श्यामलाल को लग गई थी और उसने सागौन की अवैध तस्करी रोकने का प्रयास किया था। जिसको लेकर आरोपी की वनकर्मी से कई बार झड़प हो गई थी।
बताया गया कि जब आरोपी अवैध सागौन लेकर पाठई गांव के जंगल से बाहर निकल रहा था, तभी वन रक्षक श्यामलाल ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरु हो गई और आरोपी ने वनकर्मी के सिर पर लाठी से कई बार वार कर दिए। इस हमले में श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई।