भोपाल। व्यापमं ने आगामी 6 महीने में होने वाली तमाम परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी परंतु लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रहे संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को अब भी निराशा ही हाथ लगी। व्यापमं ने उनकी परीक्षा तिथि घोषित ही नहीं की।
संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार की पॉलिटिक्स लगातार जारी है। लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं परंतु सरकार परीक्षा की तारीख तक घोषित नहीं कर रही, जबकि स्कूलों में संविदा शिक्षकों के हजारों पद रिक्त पड़े हुए हैं।
यह भर्तियां पिछले शिक्षा सत्र से पूर्व हो जानी थी। व्यापमं ने इसकी तारीख भी घोषित कर दी थी परंतु बाद में परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब व्यापमं का कहना है कि शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा को कराने के लिए निर्देश ही नहीं दिए। इसलिए वो तारीख कैसे बता सकते हैं। याद दिला दें कि संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सीधे सीएम शिवराज सिंह अभ्यर्थियों के निशाने पर हैं।